November 22, 2024

बैजनाथ पुलिस ने लोहारचौरा इंटर कॉलेज में दी छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम की जानकारी


बागेश्वर गरुड़ । राजकीय इंटर कॉलेज लोहारचौरा में पुलिस ने सोमवार को जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान विद्यार्थियों को साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा, गुट टच-बैड टच आदि विषयों पर जानकारी दी। कहा कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। वे इंटरनेट के माध्यम से सीधे संपर्क कर सकते हैं।
पुलिस की ओर से विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है। नशे से होने वाले दुष्परिणाम बताए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। विद्यार्थियों के बीच पुलिस को भेजा जा रहा है। उन्हें महिला सुरक्षा के प्रति सजग रहना है। यौन उत्पीड़न, मानव तस्करी आदि के अलावा गौरा शक्ति पंजीकरण कराने की समझ विकसित की जा रही है। इसके अलावा विद्यार्थियों को उत्तराखंड पुलिस एप की सुविधाओं, हेल्पलाइन नंबर 112, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर-1930, महिला 1090 आदि की जानकारी दी जा रही है।

You may have missed