January 23, 2025

जिला स्तरीय बाल विज्ञान में इंका सनेती का दबदबा


बागेश्वर। उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकोस्ट) के तत्वावधान में यहां आयोजित द्वितीय सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव में लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज का दबदबा रहा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में यहां के वैज्ञानिकों ने बेहतर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में तीनों विकासखंड के वैज्ञानिकों ने भाग लिया। पांच विषयों में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में बाल वैज्ञानिकों के नाटक, पोस्टर, क्विज, कविता पाठन अंग्रेजी, हिंदी व स्थानीय भाषा के जूनियर व सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता हुई। जनपद संयोजक दीप चंद्र जोशी ने कहा कि सीमांत पर्वतीय क्षेत्र के बाल वैज्ञानिकों को अवसर प्राप्त करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित हुआ है। यूकोस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने गत वर्ष से यह कार्यक्रम शुरू किया है। इस वर्ष राज्य स्तरीय कार्यक्रम गोमेश्वर में होगा। इस मौके पर राजीव निगम, जीतेंद्र जोशी, हेम लोहनी, दीपक चंद्र, गरिमा साह, विनीता असवाल, श्वेता जोशी, विक्रम पिल्ख्वाल, मंजू बिष्ट, पंकज साह, आदि मौजूद रहे।
ये रहे विजेता:  पोस्टर प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सुमित जनौटी प्रथम, तान्या नेगी द्वितीय, प्रिया कोरंगा तृतीय रहीं। नाटक प्रतियोगिता में राइंका कपकोट प्रथम, आनंदी एकेडमी द्वितीय, राइंका लोहारचौंरा तृतीय, कविता पाठ हिंदी व स्थानीय भाषा में रिया राठौर इंका सनेती प्रथम, गरिमा बिष्ट राउमावि आरे द्वितीय, खुशी मेहता राबाइंका ऐठाण तृतीय, कविता पाठ अंग्रेजी में दिव्या पांडेय राइंका सनेती प्रथम, जया आर्या राइंका मंडलसेरा द्वितीय तथा अंशु राउमावि उत्तरौड़ा तृतीय रहीं। क्विज में राउमावि पंत क्वैराली प्रथम, राइंका सिरकोट द्वितीय तथा राउमावि गडेरा तृतीय रहीं।
सीनियर वर्ग में:  सीनियर वर्ग की पोस्टर प्रतियोगिता में प्रिया जोशी राइंका मैगड़ीस्टेट प्रथम, खुशबू आर्या राइंका मंडलसेरा द्वितीय, कमला रौतेला राइंका कपकोट तृतीय, नाटक में इंटर कॉलेज सनेती प्रथम, राउमावि द्वितीय, राउमावि कोट फुलवाड़ी तृतीय, कविता प्रतियोगिता हिंदी व स्थानीय भाषा में निशा भट्ट आनंदी एकेडमी प्रथम, प्रिया महर इंका सनेती द्वितीय, राहुल जोशी इंका क्वैराली तृतीय, कविता प्रतियोगिता अंग्रेजी में मनीष सिंह सनेती प्रथम, सामेश तिवारी विविमं मंडलसेरा द्वितीय, प्रिया राइंका कौसानी तृतीय तथा क्विज प्रतियोगिता में आनंदी एकेडमी बागेश्वर प्रथम, राइंका सिरकोट द्वितीय और राइंका कन्यालीकोट तृतीय स्थान पर रहे।