November 22, 2024

प्रमोशन तो मिला लेकिन पदनाम आज तक नहींः फार्मासिस्ट


हल्द्वानी ।  डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड की नैनीताल इकाई के द्विवार्षिक अधिवेशन के दौरान फार्मासिस्टों के पद बढ़ाने और पूर्व में मुख्यमंत्री की ओर से सहमति प्राप्त व्यवस्थाओं को लागू करने की मांग उठाई गई। साथ ही पदनाम में बदलाव करने की भी मांग उठी। इस दौरान संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। रविवार को लालडांठ रोड स्थित बैंक्वेट हॉल में अधिवेशन की शुरुआत मुख्य अतिथि मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला, निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कुमाऊं मंडल डॉ. तारा आर्या, सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी और संगठन के प्रदेश महामंत्री आरएस ऐरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस दौरान प्रदेश महामंत्री ने प्रमुख तौर पर फार्मासिस्टों के पदों में बढ़ोतरी करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की अन्य इकाइयों की तरह फार्मासिस्ट की पदोन्नति तो की गई लेकिन आज तक न तो नए पदनाम मिले और न ही बढ़ा हुआ वेतन। संगठन के पदाधिकारियों ने फार्मासिस्टों की तत्परता और जागरूकता का उदाहरण देते हुए जल्द मांगों को पूरा करने की मांग रखी। इसके बाद निदेशक स्वास्थ्य विभाग और मेयर को आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष गोकुल मेहता, प्रांतीय संगठन मंत्री जगदीश पाठक, प्रांतीय कोषाध्यक्ष केआर आर्या, जिलाध्यक्ष एनके आजाद, जिलामंत्री नंदन गोस्वामी, उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, फार्मासिस्ट एसो. के मंडलीय अध्यक्ष आरएस अधिकारी और मंडलीय सचिव डीके जोशी आदि मौजूद रहे।

You may have missed