September 21, 2024

नंदा गौरा योजना के आवेदन 30 नवंबर तक


हल्द्वानी ।   भीमताल बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. रेनू मर्तोलिया ने वर्ष 2023-24 के लाभार्थियों से नंदा गौरा योजना के लिए 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कराने को कहा है। मर्तोलिया ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में ऐसी बालिकाएं जिनके जन्म से 6 माह की समय अवधि पूर्ण नहीं हुई है और वर्ष 2023 में जिन बालिकाओं ने इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। वे नंदा गौरा योजना के लिए विभाग के पोर्टल पर 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। जिन बालिकाओं की जन्म से 6 माह की समय अवधि पूरी हो गई है वे बाल विकास परियोजना कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन करा सकती हैं।