आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम, मटर 180 पर
रुद्रपुर । त्योहारी सीजन में सब्जियों के दाम फिर आसमान छूने लगे हैं, जिसके चलते लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है। 15 दिन पहले 40 रुपये किलो में बिक रहा प्याज अब 50 से 60 रुपए में मिल रहा है। सबसे ज्यादा कीमत मटर की बढ़ी है। खटीमा में मटर 180 रुपए प्रति किलो तो बाकी जिले में 160 रुपए प्रति किलो में बिक रही है। सब्जियों के साथ-साथ दाल के दाम भी 20 प्रतिशत तक का इजाफा देखा गया है। त्योहारों के सीजन से करीब 15 दिन पहले तक मटर 100 रुपये किलो में मिल रहा था, जो अब 140 से 180 रुपये में बिक रहा है। कुछ ऐसा ही हाल टमाटर का है। 15 दिन में टमाटर के दाम 20 से बढ़कर 40-60 रुपये किलो तब पहुंच गए हैं। देसी और हाइब्रिड टमाटर के दाम में भी 15 से 20 रुपए का अंतर है। जिले में टमाटर के दाम अलग-अलग जगह अलग हैं।
आलू ने संभाली रसोई: महंगी सब्जियों के दौर में आलू ने लोगों को जरूर राहत दी है, जिससे रसोई संभली है। फुटकर में पुराना आलू 20 रुपये में किलो बिक रहा है, वहीं नया आलू 35 से 40 में हैं। कुछ जगह पर आलू 10 रुपये किलो भी बिक रहा है।
हरी सब्जियों ने दी राहत: सर्दियों के सीजन में आने वाली तरोई, गोभी, लौकी के दाम में कमी आई है।
प्याज का स्टॉक खत्म: सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि अभी तक स्टॉक का प्याज आ रहा था जो अब खत्म हो गया है। नई फसल अब निकलना शुरू हुई है, कुछ दिनों में राहत मिल सकती है। टमाटर की मांग त्योहार के इन दिनों में ज्यादा होने से दाम बढ़ जाते हैं। त्योहार बाद टमाटर के भाव कम हो जाएंगे। अन्य सब्जियों के कुछ समय बाद कम हो सकते हैं।
त्योहार बाद मिल सकती राहत
कुछ सब्जी विक्रेताओं का मानना है कि त्योहारी सीजन के बाद सब्जियों की कीमतें कम होंगी। प्याज का नया स्टॉक आना शुरू हो जाएगा, जिससे राहत मिल सकती है।