वनडे विश्व कप 2023, फाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023, फाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
अहमदाबाद । वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा।भारत ने अब तक 50 ओवर प्रारूप में 2 खिताब जीते हैं और कप्तान रोहित शर्मा अपने देश की झोली में तीसरा खिताब लाना चाहेंगे।5 बार विजेता रह चुकी इतिहास की सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना वर्चस्व बरकरार रखना चाहेगी।
भारत ने लीग स्टेज के अपने सभी 9 मैच जीते थे और इसके बाद सेमीफाइनल में मेजबान टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 70 रन से हराया था।भारतीय टीम ने तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया है और खिताबी मुकाबले में भी टीम इसे बरकरार रखना चाहेगी।संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया ने अपने सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराया था। उस मैच में ट्रेविस हेड ने अर्धशतक लगाया था।फाइनल मैच में कंगारू टीम हेड और डेविड वार्नर की सलामी जोड़ी से अच्छे शुरुआत की उम्मीद करेगी। गेंदबाजी पर एडम जैम्पा पर नजरें रहने वाली हैं।संभावित एकादश: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जेम्पा और जोश हेजलवुड।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला साल 1980 में खेला गया था।दोनों टीमों के बीच अब तक 150 वनडे खेले गए हैं, जिसमें से 57 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और 83 मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं। 10 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 8 जीत दर्ज की है और 5 में उन्हें शिकस्त मिली है।
इस विश्व कप में विराट कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 10 पारियों में 101.57 की औसत से 711 रन बना लिए हैं।रोहित 55.00 की औसत से 550 रन और वार्नर 52.80 की सात से 528 रन बना चुके हैं।गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने सिर्फ 6 मैचों में 9.13 की अविश्वसनीय औसत से सर्वाधिक 23 विकेट ले लिए हैं। जैम्पा ने 21.40 की औसत से 10 मैचों में 22 विकेट लिए हैं।
विकेटकीपर: केएल राहुल .बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशेन।ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा और ग्लेन मैक्सवेल।गेंदबाज: कुलदीप यादव (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और एडम जैम्पा।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह फाइनल मैच 19 नवंबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।