दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: दूसरे टी-20 मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
नईदिल्ली । बीते शुक्रवार (8 नवंबर) को भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 61 रन से हराया।अब दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 नवंबर को सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में होना है।सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में मेहमान टीम इस मैच को भी जीतकर सीरीज में अपनी बढ़त को दोगुना करना चाहेगी।आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातों के बारे में जानते हैं।
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2006 में खेला गया था।अब तक दोनों टीमों के बीच 28 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 11 मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है और 16 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं। एक मैच बेनतीजा भी रहा है।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके घर पर भारत को 7 टी-20 मैच में जीत और 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
पहले टी-20 में संजू सैमसन ने शतक लगाया था। उनके अलावा तिलक वर्मा ने 33 रन का उपयोगी योगदान दिया था।गेंदबाजी में भारतीय स्पिनरों ने कमाल किया था। ऐसे में भारतीय टीम एक बार फिर वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल के रूप में स्पिन गेंदबाजों को मौका दे सकती है।संभावित एकादश: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।