January 5, 2025

उडलगावं की बदलेगी तस्वीर प्रशासन ने की ताम्र शिल्प गोष्ठी


बागेश्वर ।  जिला मुख्यालय आठ किमी दूर उडलगांव की जल्द तस्वीर बदलेगी। गांव को अब नई पहचान मिलेगी। जिला प्रशासन ने उडलगांव में ग्रामीणाों की समस्याओं को समझने के लिए ताम्र शिल्प गोष्ठी आयोजित की। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे। यहां ग्रोथ सेंटर की स्थापित किया।