September 19, 2024

अब स्टोन क्रशरों से ट्रक व पिकअप में अंडर लोड जाएगा खनिज पदार्थ


बागेश्वर ।  ट्रक व डंपर स्वामियों व चालकों की यहां आयोजित बैठक में अंडरलोट सामग्री ले जाने पर सहमति बनी है। तय किया गया कि ट्रक के साथ पिकअप वाहन भी अंडरलोड ही चलेंगे। इसके बाद भी यदि पुलिस ने जांच के नाम पर उत्पीड़न किया तो उसे सहन नहीं किया जाएगा। पुलिस के खिलाफ समूचे जिले में आंदोलन का बिगुल फुंक दिया जाएगा। शुक्रवार को नरेंद्रा पैलेसे में आयोजित बैठक में सभी ट्रक स्वामियों चालकों ने कहा कि सभी लोग अंडर लोड और नियम के तहत वाहन चलाएंगे। जिससे सभी वाहन स्वामियों का हित हो सके, साथ ही क्रेशर स्वामियों ने भी बैठक में अंडर लोड वाहन चलाने पर सहमति जताई है। क्रशर स्वामी नवीन परिहार ने कहा पिकअप वाहनों को भी अंडरलोड चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा उनके क्रशर से जो भी माल पिकअप या ट्रकों में जाएगा सब अंडरलोड जाएगा। परिहार ने कहा कि ओवरलोड से हादसा होने का खतरा भी रहता है अंडरलोड जाने से हादसा भी कम होंगे। साथ ही उन्होंने सभी को अंडरलोड चलने में सहयोग करने की अपील भी की। वाहन स्वामी दीप जोशी, नवीन परिहार, मनीष रावत आदि मौजूद रहे।