April 30, 2024

3 दिन में 2 महिला बनी निवाला :ग्रामीणों ने अधिकारियों का किया घेराव


हल्द्वानी. ।भीमताल ब्लॉक के पिनरो गांव में गुलदार के हमले में महिला की मौत से लोगों में भारी गुस्सा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को शव के साथ गांव में विरोध प्रदर्शन किया। वहां पहुंचे प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल चंद्रशेखर जोशी का घेराव कर दिया। उन्होंने कहा, जब तक वन विभाग गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने के आदेश जारी नहीं करता, शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। जिस पर डीएफओ ने आश्वासन दिया कि जब तक मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक की ओर से इस संबंध में आदेश नहीं आता वह गांव में ही रहेंगे। जिसके बाद ग्रामीणों ने मृतक पुष्पा देवी पत्नी भुवन चंद्र का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल व वन कर्मी मौजूद रहे। नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक में इन दिनों गुलदार का आतंक है। गुरुवार को मलुवाताल गांव में जंगल में घास लेने गई इंद्रा देवी को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया था। वहीं शनिवार को करीब तीन किमी दूर स्थित पिनरो गांव के तोक डोबा निवासी पुष्पा देवी को निवाला बना लिया। वह भी साथी महिलाओं के साथ घर से कुछ दूर घास लेने गई थीं। तीन दिन में गुलदार के हमले में दो महिलाओं की मौत से इलाके में दहशत और लोगों में आक्रोश है।