9 जनवरी को बागेश्वर बंद का ऐलान, व्यापार संघ करेगा पुतला दहन
बागेश्वर । बागनाथ मंदिर में नगर व्यापार संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक की गई । जिसमे 1 साल से झूला पुल बंद होने के विरोध में 13 जनवरी 2024 से शुरू होने वाले व्यापारियों के जिला व्यापी उग्र जन आंदोलन को सभी व्यापारियों ने सहमति दी और दुःखी हो कर उत्तरायणी मेले और सभी राजनीतिक मंच के बहिष्कार का निर्णय लिया गया ।
अध्यक्ष कवि जोशी ने बताया कि 9 जनवरी को एक दिवसीय पूर्ण रूप से बंद का निर्णय लिया गया है जिसमें दवाईयों के सिवाय कोई भी अन्य दुकान पूर्व रूप से 24 घंटे के लिए बंद रहेगी। और सभी व्यापारी 9 बजे तक नुमाइशखेत मैदान बागेश्वर में एकत्रित होंगे।
जिसके बाद जुलूस के रूप में जिला प्रशासन ,शासन और सभी जनप्रतिनिधियों की अंतिम यात्रा ले जाते हुए सरयू=गोमती घाट में उन्हे मुखाग्नि दी जायेगी।
बैठक में कवि जोशी अध्यक्ष,पुष्कर किरमोलिया सचिव,राहुल साह सह सचिव,जगदीश कार्की कोषाध्यक्ष,उमेश चंद्र साह,नवीन लाल साह,मनीष जखवाल प्रदेश मंत्री,अनिल कार्की जिला महामंत्री,तारा दत्त तिवारी,विपिन साह,हरीश लाल साह,रमेश दानू, नीरज रावत,चंदन कोरंगा,किशन राम,
दीपक जोशी, योगेश साह, शशांक कांडपाल,सचिन रावल,सोनू चौधरी,मनोज दफोटी,महिपाल भरडा,
जगदीश नेगी,खुशाल दानू,कैलाश कांडपाल,मनीष राठौर,राजा साह गंगोला,नवीन जोशी,कमल पांडे,हरीश गोस्वामी,हरीश जीना,नंदन जीना,रवि साह,गोविंद जगाती,नंद किशोर जोशी,बब्लू जोशी,मोहित खेतवाल,रोहित पंत,अमित रस्तोगी, अमीर खान,सचिन साह,रजनी देवी,लीला देवी, शायरा बनो,रेशमा बानो, पप्पू कुमार,मयंक चौबे, उदित रस्तोगी,रोहित पंत, पूरन सिंह,मनोज तरागी आदि मौजूद थे ।