राहुल की एक झलक पाने को उमड़ी भीड़स्वराज भवन से राहुल गॉधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की ग्रांउड रिपोर्ट
प्रयागराज । दिन के दो बजकर 50 मिनट। स्वराज भवन का पूरा चौराहा राहुल गाँधी के ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के बैनर पोस्टर से पटा हुआ है। युवाओं की भारी भीड़ से चौराहा जाम है। बड़ी मुश्किल से वाहन निकल पा रहे हैं। उसी चौराहे के एक किनारे खुली जिप्सी में न्याय यात्रा के स्लोगन के साथ महात्मा गाँधी और राहुल गाँधी फोटो वाले कैलेण्डर लेने के लिए लोगों की भीड़ है। कुछ देर बाद कैलेण्डर बाँट रहे इम्तियाज बताते है कि हजारो कलैण्डर बट कर अब खत्म हो चुका है। दूसरी ओर कई गाडिय़ों पर देश भक्ति गीत, ‘मेरे देश कि धरती सोना उगले हीरे मोती, ‘बोलो साथ हमारे कौन चलेगा’ आदि जोशीले गीत बज रहें है। सोशल मीडिया से लेकर टीवी और प्रिंट मिडिया के लोग भी स्वराज भवन से लेकर कर्नलगंज थाने तक टहलते रहें। तमाम मीडियाकर्मी राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बारे में लोगों से अपने ढंग से बात भी करते रहे। कई कांग्रेसी नेता व पदाधिकारी अपने कार्यकर्ताओं संग रैली की शक्ल में स्वराज भवन गेट पर आकर अपना शक्ति प्रदर्शन भी कर रहें है। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है। यहाँ पर पहले से ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लल्लू लाल यात्रा के बारे में निरंतर जायजा ले रहें है। 3:35 बजे शहर कांग्रेस कमेटी का जूलूस स्वराज भवन पहुंचता है। एनएसयूआई सहित पार्टी से जुड़े कई कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारत जोड़ो से संबधित टी-शर्ट पहने और हाथों में झंडा व पोस्टर लिए अपने नेता राहुल गांधी का इन्तजार कर रहें है। एक कांग्रेसी कार्यकर्ता जय जवान जय किसान की स्मृति चिन्ह सिर पर लेकर घूम रहा था। लोगों की निगाह स्वराज भवन की ओर लगी है जहां से राहुल गांधी को निकल कर यात्रा शुरु करनी है।
4 बजे स्वराज भवन से पूर्व कांग्रेंस अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गॉधी खुली जिप्सी में सवार होकर भारत जोड़ो न्याय यात्रा आरंभ करते हैं। सफेद टी-शर्ट व काली पैंट पहने राहुल गॉधी को देखने के लिये सडक़ के दोनों ओर लोगों की भारी भीड़ खड़ी है। कांग्रेस नेता
राहुल गॉधी की एक झलक पाने, हाथ मिलाने के साथ-साथ सेल्फी लेने वाले युवा उनके वाहन की ओर लपकते हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में लगी पुलिस व एसपीजी के जवान उन्हें पास आने से रोक दे रहे थे। जीप के आगे रस्सी का घेरा बनाकर चल रहे जवानों को भीड़ हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। कुछ युवा राहुल से हाथ भी मिला रहे थे। वहीं राहुल गॉधी चिरपरिचित अंदाज में हाथ हिलाकर फ्लाइंग किस देने के साथ हाथ जोडक़र शहरियों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। स्वराज भवन से निकल कर यात्रा आगे बढ़ती है। पुलिस फोर्स के साथ-साथ दर्जनों वाहनों का काफिला नेतराम चौराहे से होते हुये लक्ष्मी टॉकीज चौराहे पहुॅचती है, जहां पर राहुल गॉधी तकरीबन 20 मिनट अपनी बात कह कर अगले पड़ाव की ओर बढ़ जाते हैं।