November 22, 2024

शहीद भगत सिंह के परिजनों ने जोड़ मेले का आयोजन किया


काशीपुर. ।  शहीदी दिवस पर शहीदे आजम भगत सिंह के परिजनों ने सालाना जोड़ मेले का आयोजन किया। इसमें पहुंचे बाबा बलकार सिंह ने शहीदों के जीवन चरित्र के बारे में बताया और उनकी शहादत को याद किया। गांव मड़ैया हट्टू स्थित शहीद भगत सिंह के परपौत्र अनमोल संधू और परिवार द्वारा शहीदी दिवस पर जोड़ मेले का आयोजन किया जाता है। शनिवार को दूसरे जोड़ मेले का आयोजन हुआ। समागम में पहुंचे प्रखंड खालसा दल के बाबा बलकार सिंह ने कहा कि देश को आजादी यूं ही नहीं मिली बल्कि इसके पीछे देश के मतवालों ने अपनी जवानी लुटा दी। जो उम्र खेलने कूदने की होती है उस उम्र में भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जैसे क्रांतिकारियों ने फांसी के फंदे को चूम लिया और देश की आजादी के लिए अपनी जान दे दी। उन्होंने कहा कि बाजपुर में शहीद का परिवार लंबे समय से निवास करता है। ये एक गर्व की बात है। वहीं शहीद के परपौत्र अनमोल सिंह संधू ने कहा कि उनके पूर्वजों ने उन्हें मानवता का पाठ पढ़ाया है और वह इसी रास्ते पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस जोड़ मेले का उद्देश्य लोगों को एक दूसरे से जोड़ना है। जिस तरह से देश को एक सूत्र में पिरोने के लिए भगत सिंह जैसे अन्य शहीदों ने कार्य किया है, उन्हीं के रास्तों पर चलने का प्रयत्न है। वहीं इसके बाद अखंड पाठ का भोग डाला तथा गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। इस मौके पर शहीद के पौत्र विश्वजीत संधू, करनवीर सिंह संधू, जागीर सिंह, हरविंदर चुघ, हरविंदर खालसा, चरनजीत सिंह, जसराज चीमा आदि लोग मौजूद थे।