December 22, 2024

कपकेाट में स्मार्ट शौचालय बनकर तैयार


बागेश्वर ।  भराड़ी बाजार में बना स्मार्ट शौचालय बनकर तैयार हो गया है। इसका पांच का सिक्का डालने के बाद ही उपयोग किया जा सकता है। 20 मिनट के बाद अलार्म बजने के साथ ही यह बंद हो जाएगा। इसके बाद दूसरी बार पांच का सिक्का डालना पड़ेगा। इसकी देखरेख नगर पंचायत कपकोट करेगा। लोगों के साथ ही पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा।