बागेश्वर में कहीं पानी की मारामारी तो कहीं पानी की बर्बादी
बागेश्वर । जिला मुख्यालय में कहीं पानी की बर्बादी तो कहीं पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। जल संस्थान लीकेज पानी को बंद नहीं कर पा रहा है। इस कारण हजारों लीटर पानी बह रहा है। वहीं कई जगह लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। यदि विभाग की वितरण व्यवस्था नहीं सुधरी तो लोगों को पानी के लिए आगे भी तरसना पड़ेगा। लोगों ने लीकेज नलों को बंद करने की मांग की है। मालूम हो कि जिला मुख्यालय के मंडलसेरा, तहसील मार्ग, नदीगांव आदि क्षेत्र में पीने के पानी का संकट बना हुआ है। लोग पानी के लिए कई बार आंदोलन तक कर चुके हैं, लेकिन उन्हें पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। इसके इतर नगर में कई जगह सुबह से लेकर शाम तक पानी बह रहा है। जिला पंचायत के बहुद्देशीय भवन के पास तीन दिन से पानी बह रहा है। इसे देखने वाला कोई नहीं है। पानी बहने से जहां लोगों को पानी नहीं मिल रहा है वहीं इस परिसर में आने वाले लोगों को भी आने-जाने में परेशानी हो रही है। यहां वाहनों की पार्किंग भी होती है। वाहनों के पहियों से लोगों पर पानी के छींटे भी पड़ रहे हैं। यहां एसबीआई बैंक की शाखा भी है। श्रम विभाग का कार्यालय के साथ ही कोचिंग इंस्टीट्यूट भी हैं। लोगों की दिनभर आवाजाही रहती है। लोगों ने जल संस्थान से पानी की बर्बादी रोकने की मांग की है। इधर जल संस्थान के ईई सीएस देवड़ी ने बताया कि क्षेत्र के लाइनमैन को भेजकर लीकेज बंद कराई जाएगी। जहां पानी का संकट है वहां टैंकरों से पानी भेजा जा रहा है।