गरुड़ में जंगल मे आग लगाने वाले पर एफआईआर दर्ज : सुरेंद्र नेगी रेंजर बैजनाथ
बागेश्वर गरुड़ । बैजनाथ रेंज से प्राप्त सूचना के अनुसार आज बैजनाथ रेंज अन्तगत सूचना प्राप्त हुई कि आरक्षित वन के गरुड़ कक्ष संo- 4 में आग दिखायी दे रही है ।
जिस पर वन विभाग की टीम दलबल सहित मौके पर पहुँची तथा कड़ी मश्क्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग को नियत्रित किया गया। आस-पास पूछताछ करने पर पता चला कि आग को रमेश जोशी पुत्र श्री पूरन जोशी निवासी ग्राम- गैरलेख (पथरिया), पो०आ0- कपकोटी,तहसील गरुड़ जिला बागेश्वर द्वारा लगाया गया है
उक्त घटना के क्रम में बैजनाथ वन क्षेत्राधिकारी रेंजर श्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने उक्त व्यक्ति रमेश जोशी पुत्र श्री पूरन जोशीनिवासी ग्राम- गैरलेख (पथरिया), पो०आ0- कपकोटी, तहसील गरुड़ जिला बागेश्वर के विरुद्ध बैजनाथ रेंज में धारा 26 (ख) भारतीय वन (उत्तरांचल संशोधन) अधिनियम 2001 के अन्तगत केस पंजीकृत कर दिया है ।
रेंजर श्री नेगी ने आखरीआंख डिजिटल मीडिया को बताया कि वन पंचायतों व जंगलात आग लगाने वालों को कतई बख्सा नही जाएगा ।
उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम दिनरात जंगलों पर निगरानी किये हुए है । उन्होंने जनता से अपील की हैं कि वनाग्नि नियंत्रण में क्षेत्रीय लोग विभाग का सहयोग करे।