May 21, 2024

2 मई से मल्ला महल में होगा महिला रामलीला मंचन


अल्मोड़ा । सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के मल्ला महल में आगामी 02 मई से महिला रामलीला का मंचन होगा। इस सम्बन्ध में श्री राम सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष लता तिवारी ने दिशा एकेडमी में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि मल्ला महल (पूर्व कलेक्ट्रेट) में 02 मई से 11 मई तक महिला रामलीला का मंचन किया जाएगा। समिति अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में यह रामलीला 17 अप्रैल से प्रस्तावित थी तथा लोकसभा चुनाव को देखते हुए तिथि में बदलाव किया गया। उन्होंने बताया कि बैठक में समिति द्वारा तय किया गया कि महिला रामलीला मंचन जो 17 अप्रैल से मल्ला महल (पूर्व कलेक्ट्रेट) अल्मोड़ा में किया जाना था, उक्त मंचन दिनांक 2 मई से 11 मई 2024 तक मल्ला महल अल्मोड़ा में सायं 8:00 बजे से किया जाएगा। वहीं रामलीला प्रारम्भ से पूर्व 01 मई को नन्दा देवी मंदिर से 05 बजे सांस्कृतिक जुलूस मल्ला महल तक निकलेगा। लता तिवारी ने बताया कि रामलीला के उद्घाटन के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार तोमर को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि रामलीला हेतु महिलाओं की तालीम लगभग पूर्ण हो चुकी है तथा इस रामलीला में श्री राम से लेकर रावण तक सभी पात्र महिलाएं ही रहेंगी। यहाँ पत्रकार वार्ता में मुख्य संयोजक शगुन त्यागी, हर्षिता तिवारी, सपना सांगा, रीता तिवारी, गीता तिवारी आदि मौजूद रहे।