June 26, 2024

मजदूरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 119वें दिन जारी


रुद्रपुर । लुकास टीवीएस संघ का विभिन्न मांगों को लेकर गांधी पार्क में अनिश्चितकालीन हड़ताल कर धरना प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा। उन्होंने मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है। सोमवार को श्रमिकों ने कहा कि यूनियन पंजीकृत होने के बाद भी कंपनी प्रबंधक संगठन के सदस्यों का मानसिक शोषण कर नौकरी से निकालने और यूनियन तोड़ने का दबाव बना रही है। इसके चलते संगठन लंबे समय से आंदोलन कर रहा है। संगठन के त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान बीना अनुमति लिए सेवा से बर्खास्त कर दिया है। उन्होंने बर्खास्त श्रमिकों की कार्यवहाली, वर्ष 2022 से दिए गए मांग पत्र पर समझौता, स्थाई नियोजन पत्र की मांग, गैरकानूनी तरीके से की गई वेतन कटौती वापस करने की मांग की है। इस दौरान संगठन अध्यक्ष मनोहर सिंह मनराल, कार्यकारी अध्यक्ष हरीश चन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष राजेश चन्द्र, महामंत्री बसन्त गोस्वामी, उपमंत्री राजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष हरीश सिंह राणा आदि मौजूद रहे।
विभिन्न श्रमिक संगठनों ने दिया समर्थन : लंबे समय से आंदोलन कर रहे श्रमिकों को विभिन्न श्रमिक संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। बजाज मोटर्स कर्मकार यूनियन, डेना इंडिया श्रमिक संघ, इन्टरार्क मजदूर संगठन पंतनगर और किच्छा, राकेट रिद्धी सिद्धी कर्मकारी संघ, अजीत चौहान जिला कोषाध्यक्ष और गणेश मेहरा जिलाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ ने धरनारत श्रमिकों को समर्थन देकर सहयोग करने का आश्वासन दिया है।