September 29, 2024

27 से कुमाऊं में बढ़ेगी बारिश


हल्द्वानी । मौसम विज्ञान केंद्र ने कुमाऊं में 27 से 30 जून तक भारी बारिश की भी संभावना जताई है। विशेषकर पर्वतीय इलाकों में कुछ जगह भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है और बिजली गिरने की भी संभावना है। उधर नैनीताल में मंगलवार को सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिलने के कारण तापमान में भी इजाफा हुआ है। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह के अनुसार 28 जून तक मानसून पहुंचने का भी अनुमान है।