September 8, 2024

बागेश्वर में 49 मरीज ले चुके हैं सिटी स्कैन मशीन का लाभ


बागेश्वर ।  जिला अस्पताल में ठीक एक साल पहले सात करोड़ की लागत से सिटी स्कैन मशीन स्थापित हुई। एक महीने पहले इसका शुभारंभ हुआ। एक महीने के भीतर 49 लोग इस मशीन का लाभ ले चुके हैं। इससे अस्पताल को यूजर चार्ज के रूप में 90 हजार की धनराशि मिल चुकी है। अब जिले के मरीजों को हायर सेंटर रेफर नहीं होना पड़ रहा है। यह सुविधा ओपीडी के अलावा 24 घंटे उपलब्ध है।
जिला अस्पताल लगातार आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित हो रहा है। इसमें आईसीयू बैड, वैंटिलेटर, डायलेसिस मशीन तथा सिटी स्कैन मशीन शामिल है। यह सुविधा तीन सालों के भीतर शुरू हुई है। एक साल पहले आज ही के दिन सिटी स्कैन मशीन स्थापित हुई। एक महीने पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने वर्चुअल इसका शुभारंभ किया। तबसे जिले के लोग इसका लाभ ले रहे हैं। इससे पहले लोगों को अल्मोड़ा, हल्द्वानी, बरेली तथा देहरादून जाना पड़ता था। एक महीने के भीतर करीब 50 लोग इसका लाभ ले चुके हैं। अस्पताल में सीटी स्कैन सुविधा होने से तत्काल उपचार शुरू करने में मदद मिल जाती है. इससे पहले मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया जाता था। मरीज के साथ तीमारदार के जाने से हजारों को खर्च बढ़ जाता था। अब लोग यहीं लाभ ले रहे हैं।
 सिटी स्कैन मशीन का लाभ मरीजों को मिल रहा है। अब तक 49 मरीज इसका लाभ ले चुके हैं. ओपीडी समय के अलावा जरूरत पड़ने पर किसी भी समय इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।    – सुनील कुमार, तकनीशियन।
 जिला अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से सिटी स्कैन की सुविधा निशुल्क है। अब तक पांच मरीज इस सेवा का लाभ ले चुके हैं। आगे भी योजना का लाभ लोगों को मिलेगा।    – डॉ. विनोद कुमार टम्टा, सीएमएस, जिला अस्पताल बागेश्वर(आरएनएस)।