खस समुदाय को जनजाति का दर्जा दे प्रदेश सरकार
देहरादून । राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने उत्तराखंड के खस समुदाय को जनजाति का दर्जा देने की मांग की है। रविवार को पार्टी के रिस्पना पुल स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में इस पर निर्णायक संघर्ष का संकल्प लिया गया। इस दौरान उत्तराखंड एकता मंच के अध्यक्ष अनुप बिष्ट और निशांत रौथाण ने कहा कि खस समुदाय को जनजातीय दर्जा दिलाए जाने के लिए राजनीतिक दल के रूप में सबसे पहले राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने अपनी भूमिका निभाई है। लिहाजा, उत्तराखंड एकता मंच पार्टी को समर्थन देता है। रौथाण ने कहा कि यदि उत्तराखंड के पर्वतीय समुदाय को जनजाति का दर्जा नहीं मिला तो एक दिन गढ़वाली और कुमाऊंनी समुदाय की पहचान ही खत्म हो जाएगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि इसके लिए राजनीतिक और सामाजिक दोनों स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।