गूगल पे ने पेश किए नए फीचर , पेमेंट के लिए मिले कई नए ऑप्शन, बहुत कुछ है खास
नई दिल्ली । गूगल पे यूजर्स के लिए खुशखबरी है। ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 के दौरान, कंपनी ने अपने यूपीआई ऐप के लिए कई नए फीचर्स की घोषणा की है। इन नए फीचर्स में यूपीआई सर्कल, प्रीपेड यूटिलिटी पेमेंट्स और रुपे कार्ड्स से टैप ऐंड पे शामिल हैं। कंपनी ने बताया कि ये फीचर्स इस साल के अंत तक यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे। आइए इन नए फीचर्स को विस्तार से जानते हैं।
यूपीआई सर्किल
यूपीआई सर्किल, एनपीसीआई द्वारा पेश किया गया एक नया फीचर है, जो उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है। इसके लिए यूजर्स को एक प्राथमिक यूपीआई अकाउंट होल्डर की जरूरत पड़ेगी, जो हर लेन-देन को मंजूरी देगा। यह फीचर खासतौर पर बुजुर्गों के लिए उपयोगी होगा जिनके पास बैंक अकाउंट या गूगल पे लिंक्ड अकाउंट नहीं है। प्राइमरी यूजर को पार्शियल डेलिगेशन प्रिविलेज मिलेगा, जबकि फुल डेलिगेशन में यूजर 15 हजार रुपये तक की मासिक सीमा निर्धारित कर सकते हैं।
यूपीआई वाउचर या ईरुपी
एक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर फीचर है, जो 2021 में लॉन्च हुआ था। अब गूगल पे यूजर्स भी इसका लाभ उठा सकेंगे। इसके जरिए, यूजर बिना बैंक अकाउंट के भी अपने लिंक्ड मोबाइल नंबर से एक प्रीपेड वाउचर जेनरेट कर सकेंगे। गूगल ने इस फीचर के लिए डिपार्टमेंट ऑफ फाइनैंशियल सर्विस के साथ साझेदारी की है।
क्लिकपे क्तक्र स्कैन और यूटिलिटी बिल पेमेंट
इस नए फीचर की मदद से गूगल पे यूजर्स ऐप के अंदर ही क्तक्र कोड स्कैन करके बिल भुगतान कर सकेंगे। बिलर को कस्टमाइज्ड क्तक्र कोड जेनरेट करना होगा। इसके अलावा, यूजर्स को प्रीपेड यूटिलिटी बिल्स की जानकारी और भुगतान का ऑप्शन भी मिलेगा। यह फीचर हृक्कष्टढ्ढ क्चद्धड्डह्म्ड्डह्ल क्चद्बद्यद्यश्चड्ड4 के साथ साझेदारी में पेश
किया जाएगा और पेटीएम में ऑफर किए जाने वाले फीचर की तरह होगा।
प ऐंड पे विद क्रह्वक्कड्ड4 कार्ड और यूपीआई लाइट
गूगल पे का टैप ऐंड पे विद क्रह्वक्कड्ड4 कार्ड फीचर इस साल के अंत में उपलब्ध होगा। इसमें, यूजर अपने क्रह्वक्कड्ड4 कार्ड को ऐप में ऐड करके हृस्नष्ट के जरिए कार्ड मशीन पर टैप और पे कर सकेंगे। इसके साथ कार्ड के विवरण भी सेव नहीं होंगे। यूपीआई लाइट फीचर में, ऑटोपे का एक विकल्प होगा, जो सेट अमाउंट से बैलेंस कम होने पर वॉलेट को ऑटोमैटिकली टॉप-अप कर देगा।
इन नए फीचर्स के साथ, गूगल पे यूजर्स को डिजिटल पेमेंट्स को और भी सरल और सुविधाजनक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने वाला है।