January 30, 2026

सीने पर मारी लात… उतार दी पैंट’, आर्मी ऑफिसर की मंगेतर के साथ पुलिस की बर्बरता


भुवनेश्वर । ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक गंभीर मामला सामने आया है। भारतीय सेना के एक अधिकारी की मंगेतर के साथ पुलिस हिरासत में कथित तौर पर यौन उत्पीडऩ हुआ है। पीडि़ता का आरोप है कि एक पुलिस अधिकारी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसे यातनाएं दीं।
इस घटना ने राज्य की राजनीति में तूफान ला दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार महिलाओं की सुरक्षा में विफल रही है।
पीडि़त महिला ने बताया कि मुझे नहीं पता कि क्या हुआ, उन्होंने उसे जेल में डाल दिया। जब मैंने आवाज उठाई कि वे एक सैन्य अधिकारी को हिरासत में नहीं रख सकतेज्। तो दो महिला अधिकारियों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी’। महिला ने बताया कि उसने प्रतिरोध करने की कोशिश की और जब एक महिला पुलिसकर्मी ने उसकी गर्दन पकडऩे की कोशिश की तो उसने उसके हाथ पर काट लिया।
उसने आरोप लगाया कि इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसके हाथ-पैर बांधकर उसे एक कमरे में बंद कर दिया। महिला ने आरोप लगाया, ‘कुछ देर बाद एक पुरुष अधिकारी ने दरवाजा खोला और मेरे सीने पर कई बार लात मारी। उसने मेरी और अपनी पैंट भी नीचे कर दी। अपने गुप्तांग दिखाते हुए उसने मुझसे पूछा कि तुम कब तक चुप रहना चाहती हो’। इस घटना के विरोध में कई जगह प्रदर्शन हुए। यह मामला ओडिशा की राजनीति में एक बड़ा मुद्दा बन गया है।

You may have missed