November 13, 2024

छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर छात्रों का धरना जारी


बागेश्वर ।   छात्रसंघ चुनाव निरस्त करने से नाराज छात्र संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। गुस्साए छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का प्रतिकात्मक अर्थी बनाकर शव यात्रा निकाली। उसके बाद उसे परिसर में भी फूंक दिया। उन्होंने रावत से इस्तीफा देने की मांग की। इस दौरान गुस्साए छात्र छत पर भी चढ़ गए। एक स्वर से कहा सराकर या तो छात्रसंघ चुनाव कराए। ऐसा नहीं किया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। शुक्रवार को भी छात्र नेताओं का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र नेता एकाएक उग्र हो गए। वह कैंपस की छत पर चढ़ गए। इसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की सांकेतिक अर्थी बनाई। उसकी पूरे कैंपस परिसर में शव यात्रा निकाली। बाद में नारेबाजी के साथ उसे कैंपस में ही फूंक दिया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने छात्र हित की बात कभी नहीं की। न्यायालय में भी उनका पक्ष मजबूती से नहीं रखा। सरकार ने लोकतांत्रिक हत्या करने का प्रयास किया है, लेकिन छात्र नेता इतनी आसानी से हार मानने वाले नहीं हैं। उन्होंने एक स्वर से कहा जब तक छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं होती वह चुप नहीं रहेंगे। छात्रों का अहित कतई नहीं होने दिया जाएग। इस दौरान कैंपस प्रशासन ने कई बार उन्हें मनाने की कोशिश की है, लेकिन छात्र नहीं माने और धरने पर बैठे रहे। मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार ललित कुमार,अजय कुमार, रिया टम्टा, करन कुमार, प्रीति बोरा,भावना,नमीश रावत , हरेंद्र दानू, प्रेम दानू, हर्षवर्धन पांडे, अनमोल चंद्र, दिया खेतवाल, संस्कार भारती, हरीश कुमार, नीरज जोशी, आयुष थापा आदि मौजूद रहे।