बागेश्वर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 32 लाख से अधिक धनराशि गबन करने वाले को किया गिरफ्तार
बागेश्वर । 25.10.2024 को थाना काण्डा में वादी अनिल कुमार व्यास पुत्र श्री मनोहर लाल व्यास निवासी ग्राम वह पोस्ट गादौली तहसील नदबई, जिला भरतपुर (राजस्थान) उम्र 32 वर्ष, हाल-निरीक्षक डाकघर बागेश्वर पूर्वी उपमंडल ने खाताधारकों की शिकायत पर जाचोपरान्त एक प्रार्थना पत्र बावत शाखा डाकघर सिमगडी (कमेडी देवी ) में नियुक्त शाखा डाकपाल सुरेंद्र सिंह पंचपाल पुत्र स्वर्गीय श्री गोवर्धन सिंह निवासी ग्राम वह पोस्ट सिमगडी थाना कांडा जिला बागेश्वर उम्र 32 वर्ष जो वर्तमान में कार्यपृथक है, के द्वारा अपनी नियुक्ति दिनांक 13.03.2012 के बाद से शाखा डाकघर सिमगडी (कमेडी देवी) के खाताधारकों के विभिन्न बचत योजनाओं के खातों में खाताधारकों के कूटरचित पासबुक बनाकर एवं अन्य विभिन्न तरीकों से 59 खाता धारकों की धनराशि 25,66950.00 ( पच्चीस लाख छियासठ हजार नौ सौ पचास रुपए) को धोखाधड़ी कर गबन करने तथा शाखा डाकघर सिमगडी की सरकारी नगदी रु 701855/- (सात लाख एक हजार आठ सौ पच्पन रुपए) कम पाए जाने, जांच से अब तक कुल धनराशि 32,68805/- ₹( बत्तीस लाख अड़सठ हजार आठ सौ पाच रुपए ) का गबन किए जाने के संबंध में दी गयी तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0- 19/2024 धारा 409/420/467/ 468/ 471 भादवी बनाम सुरेंद्र सिंह पंचपाल पंजीकृत कर विवेचना थानाध्यक्ष काण्डा के सुपुर्द की गयी।
पंजीकृत अभियोग के तहत मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके के निर्देशन में व पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में अभियोग की गहनता से विवेचना कर गबन की धनराशि की बरामदगी तथा अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्ता के सम्बन्ध में गहनता से विवेचना कर तद्अनुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु थानाध्यक्ष काण्डा को निर्देशित किया गया था। उक्त अभियोग के अनावरण के सम्बन्ध में मु0 उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त को अभियोग पंजीकृत होने के महज 12 घंटे के भीतर आज दिनांक 26.10.2024 को उसके घर सिमगडी से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाही की जा रही है।