December 22, 2024

हालत बुरी हैं देखो ऐ पाप करने वालो, बनतोली राम लीला समापन पर रावण का बड़ा मार्मिक संदेश

बागेश्वर गरुड । आदर्श रामलीला कमेटी बनतोली के अंतिम दिवस आम जनमानस को रावण के संदेश हालत बुरी हैं देखो ऐ पाप करने वालो के दृश्य को देखकर दर्शक भावविभोर हो उठे।
रामलीला के आखिरी दिन हनुमान द्वारा राम लक्ष्मण को पाताल लोक से अहिरावण की कैद से छुड़ाकर व उसका बध कर राम लक्ष्मण व बानर सेना द्वारा लंकापति रावण को युद्ध मैदान में मारने के उपरांत विभीषण को लंका का राजपाट सौपा गया।
मर्यादा पुरुषोत्तम राम के लंका विजय पश्चात सीता माता को संग लेकर श्री राम ने अयोध्या आगमन किया । जिनके स्वागत में पूरे राज्य में दीपोत्सव का आयोजन किया गया व भरत ने उन्हें वापस राजगद्दी पर विराजमान किया।
लीला के अंतिम दिन रावण के पात्र का अभिनय कर रहे मदन कांडपाल ने सजीव अभिनय कर सभी दर्शकों की काफी तालिया बटोरी ।
रामलीला में उपस्थित पूर्व विधायक कपकोट श्री ललित फर्स्वाण ने द्योनाई घाटी की समस्त जनता को अभिवादन करते हुए कहा कि इस क्षेत्र ने अपनी पुरानी परंपरा को अभीतक सँजोये रखा है उन्होंने सभी से अपने जीवन मे श्री राम के आदर्शों व उनके वसूलों को अपनाने को भी प्रेरित किया।
कमेटी के श्रीचन्द्रशेखर कांडपाल एडवोकेट ने क्षेत्रीय कलाकारों व नवयुवकों को मंच पर आने व अपनी कला पर निखार लाने का आव्हान किया ।
लीला में अहिरावण के पात्र का अभिनय रवि बरौलिया, राम भाष्कर बरौलिया, लक्ष्मण अजय बरौलिया, सीता मयंक कांडपाल, हनुमान रोहित कांडपाल, भरत बिसन गिरी, सुग्रीव प्रियांशु गोस्वामी आदि सभी के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया ।
समापन अवसर पर सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर अध्यक्ष कमेटी श्री मोहन सिंह बोरा ने सभी क्षेत्रीय जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अगले वर्ष और भी भव्यता के साथ इसका आयोजन किया जायेगा उन्होंने कमेटी के उपाध्यक्ष कल्याण सिंह बरौलिया, मैनेजर कृष्णा पांडे प्रधान द्योनाई, कोषाध्यक्ष रमेश बरौलिया, सचिव योगेश गोस्वामी, महेंद्र गिरी , जीवंती कांडपाल, मदन कांडपाल, सुंदर बरौलिया, चंदन बोरा, डारेक्टर संजय कांडपाल, किसन बरौलिया, भंडार कक्ष व मेकअप प्रभारी सुंदर नेगी व राजीव कांडपाल व समस्त सदस्यों को निर्बिघ्न रामलीला के पूर्ण होने पर बधाई दी।
दर्शक दीर्घा में क्षेत्र के हरीश जीना ग्राम प्रधान भतड़िया, ग्राम प्रधान कोट्टुलरी राजेंद्र किरमोलिया, पूर्व शिक्षक श्री चन्द्रशेखर कांडपाल, कैलाश बोरा पूर्व प्रधान भगरतोला, श्रम विभाग के गोस्वामी जी, खीम सिंह मेहरा, पूर्व प्रधान पनी राम, गोपाल सिंह व अर्जुन राणा पत्रकार सहित क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।