January 23, 2025

अल्मोड़ा सल्ट बस हादसे में 36 लोगों की मौत

अल्मोडा : सल्ट मरचूला बस हादसे में घायल 9 लोगों ने रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में दम तोड़ दिया हैं. आज सुबह मरचूला में रामनगर को आ रही गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन की बस खाई में गिर गई जिसमें कई यात्रियों की जान चली गई. हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक 36 लोग अपनी जान गंवा चुके है. मरचूला हादसे में घायलों को रामनगर लाया गया जिसमें से 8 लोग दम तोड़ गए. मरचूला में घटना स्थल के पास शवों को रखा गया है. हादसे के शिकार लोगों के परिजन और रिश्तेदार मौके पर पहुंचे है. हर तरफ चीख पुकार मची है।