January 30, 2026

सरमोली के जिपं सदस्य मर्तोलिया ने पद से दिया त्यागपत्र


पिथौरागढ़। मुनस्यारी। सरमोली के जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कार्यकाल समाप्त होने से 19 दिन पहले त्याग पत्र दे दिया है। मंगलवार को उन्होंने त्यागपत्र की प्रति मुख्य सचिव, सचिव पंचायतीराज, निदेशक पंचायतीराज, डीएम, सीडीओ, अपर मुख्य अधिकारी को भेजी। उन्होंने राज्य वित्त और 15वें वित्त के बजट के वितरण में उनके क्षेत्र के साथ पक्षपात करने का आरोप लगाया। कहा कि जिला पंचायत के निर्माण समेत बनी समस्त समितियों के सदस्य उनके क्षेत्र के साथ अन्याय करवा रहे हैं। कहा कि पांच साल के कार्यकाल में जिला पंचायत में बिना बैठक के बनी निर्माण आदि अन्य समिति के सदस्य हो रही मनमानी के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोले। उन्होंने कहा कि बीते जिपं की बोर्ड की बैठक में अपर मुख्य अधिकारी से इन समितियों में सदस्यों के बारे में पूछा गया। जब सदन में नाम पुकारे गए तो अधिकांश सदस्यों को पता ही नहीं था कि वह किसी समिति के सदस्य हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नियम विरुद्ध केवल जिले के आठ में से एक विण विकासखंड में ही सर्वाधिक बजट खर्च किया गया है।

You may have missed