9 विभागों को लेकर महाराष्ट्र में बिगड़ी बात, नहीं मानें फडणवीस तो शिंदे करेंगे रार!
मुंबई । महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए थे. जिसके बाद से ही प्रदेश का अगला सीएम कौन बनेगा? इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. हफ्तेभर से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक मुख्यमंत्री नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
महायुति गठबंधन में शामिल तीनों दल के नेता दिल्ली भी पहुंचे और बैठक के बाद सभी वापस लौट गए. खुद एकनाथ शिंदे ने चुनाव के नतीजों के बाद पीसी कर इस बात को स्पष्ट कर दिया था कि उन्हें भाजपा का फैसला मंजूर है. बावजूद इसके कहानी में ट्विस्ट आ गया है.
सूत्रों की मानें तो शिवसेना गृहविभाग समेत 9 विभागों की मांग पर अड़ा हुआ है. वह फडणवीस को मुख्यमंत्री पद के लिए समर्थन देने को तो तैयार हैं, लेकिन बदले में नई महाराष्ट्र सरकार में 9 विभागों की डिमांड कर रहे हैं. इसमें डिप्टी सीएम, गृहविभाग, शहरी विकास मंत्रालय, उद्योग विभाग शामिल है. इस बीच शिंदे की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया. आज दोपहर तीन बजे वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे.
दूसरी तरफ भाजपा ने यह घोषित कर दिया है कि 5 दिसंबर को महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा, लेकिन अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कि देवेंद्र फडणवीस प्रदेश के नए सीएम होंगे या नहीं. वहीं, अगर शिंदे की मांग नहीं मानी जाती है तो वह महायुति से अलग भी हो सकते हैं और नई सरकार को शिवसेना अपना समर्थन नहीं देगी. विधानसभा चुनाव में महायुति का प्रदर्शन शानदार रहा और महायुति ने 288 विधानसभा सीटों में से 235 सीटों पर जीत दर्ज की.
वहीं, भाजपा ने अकेले ही 132 सीटों पर कब्जा जमाया और प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई. बीजेपी ने प्रदेश में 26.77 फीसदी वोट प्रतिशत हासिल की. अब देखना यह है कि भाजपा आलाकमान शिंदे की मांग को मानते हैं या फिर शिवसेना और भाजपा के बीच तकरार देखने को मिल सकती है.