पटियाला : दिल्ली कूच में किसान की मौत, किसानों पर अत्याचार से परेशान होकर सलफास निगला
पटियाला । दिल्ली कूच के दौरान एक किसान की मौत की खबर सामने आई है। मृतक किसान, रणजोध सिंह, किसानों की प्रताडऩा से परेशान होकर सलफास निगल लिया था। उनका इलाज पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में चल रहा था, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी रही और उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
शेरे पंजाब किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरिंदर सिंह भंगू ने राजिंदरा अस्पताल पहुंचकर मृतक किसान रणजोध सिंह के मामले में प्रशासन से बातचीत शुरू कर दी। गुरिंदर सिंह भंगू ने प्रशासन से आग्रह किया कि जब तक वह किसान के परिवार से उचित संवाद नहीं करेंगे, तब तक रणजोध सिंह का पोस्टमॉर्टम नहीं किया जाएगा।
गुरिंदर सिंह भंगू ने कहा, रणजोध सिंह का स्वाभाविक निधन नहीं हुआ है। वह अपने ऊपर हो रहे अत्याचार और किसानों पर हो रहे जुल्मों को देखकर इतना हताश हो गए थे कि उन्होंने यह गंभीर कदम उठाया। हम प्रशासन से न्याय की उम्मीद रखते हैं।
यह घटना किसानों के लिए एक बड़ा आघात साबित हुई है और यह प्रदर्शन की गंभीरता को और बढ़ा सकती है। किसान यूनियनों का कहना है कि यह कदम सरकार की नीतियों और प्रशासनिक कार्रवाई से दुखी होकर उठाया गया है।