January 31, 2026

एक ही रात में तीन परिवारों को बंधक बनाकर नकदी समेत लाखों की लूट


काशीपुर ।  बदमाशों ने गांव गुलड़िया में तमंचों के बल पर तीन परिवारों को बंधक बनाकर उनसे हजारों रुपये की नकदी और लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए। एक ही रात में तीन स्थानों में हुई डकैती की वारदातों से ग्रामीणों में डर का माहौल है। दो दिन बाद भी पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। गांव गुलड़िया निवासी रिफायत हुसैन पुत्र अख्तर हुसैन 5 जनवरी की रात पत्नी और दो बच्चों के साथ घर में सोए हुए थे। 5 जनवरी की रात करीब दो बजे उसके घर में चार बदमाश घुस आए। सभी के हाथ में चाकू और तमंचे थे। आरोप है कि इन बदमाशों ने दंपति को जगाकर बंधक बना लिया। बदमाशों ने उनकी कनपटी पर तमंचे सटाकर जान से मारने की धमकी देते हुए जेवरात और नकदी आदि के बारे में पूछा। बदमाश उनके घर की अलमारी में रखी 44 हजार रुपये की नकदी, सोने का हार, कानों के झुमके समेत तीन तोले सोने के जेवर और चांदी की पाजेब लूट ले गए। रिफायत का कहना है कि घर के बाहर भी कुछ बदमाश खड़े थे, जिनसे वह बातें कर रहे थे। इसके अलावा बदमाशों ने गांव के ही मुजम्मिल और उसकी पत्नी को बंधक बनाकर कानों के झुमके आदि लूट लिए। बदमाश गांव के ही अब्दुल सलाम के घर में भी घुसे। परिजन कमरा बंद कर सोए हुए थे। बदमाश बरामदे में लगी एलसीडी भी खोल ले गए।
गृहस्वामी रिफाकत ने मामले की सूचना पैगा चौकी जाकर पुलिस को दी। सूचना पर सीओ दीपक सिंह, आईटीआई थाने के एसओ प्रवीण सिंह कोश्यारी, पैगा चौकी प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटना के बारे में जानकारी जुटाई। इस मामले में रिफाकत की ओर से आईटीआई थाने में तहरीर सौंपी गई हैं।
………….
सूचना पर मैं खुद मौके पर गया था। इन वारदातों को लेकर पुलिस टीमें खोजबीन में जुटी हैं। गृहस्वामी से तहरीर देने को कहा गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर जांच की जाएगी।   -दीपक सिंह, सीओ काशीपुर