January 30, 2026

2000 के नोटों के बाद 200 के नकली नोटों से परेशान आरबीआई


नई द‍िल्‍ली । नोटबंदी का द‍िन आपको याद होगा। इसके बाद आपने ये भी देखा क‍ि क‍िस तरह आरबीआई ने बाजार से धीरे-धीरे करके 2000 के नोट वापस ले ल‍िए हैं। अब ऐसी र‍िपोर्ट आ रही है क‍ि सरकार 200 के नोट के लिए भी ऐसा ही कदम उठा सकती है। आपको अगर मालूम न हो तो आपको बता दें क‍ि बाजार में अभी 500 और 200 रुपये के नोट सबसे ज्‍यादा चलन में हैं। आपने भी गौर क‍िया होगा क‍ि लगभग हर किसी की जेब में 200 रुपये या 500 रुपये का नोट जरूर होता है।
तो क्‍या मोदी सरकार इस नोट को बंद करने जा रही है? रिजर्व बैंक ने इसे लेकर बड़ा अपडेट दिया है। आरबीआई की ओर से इसे लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है।
आरबीआई का कहना है कि 2000 रुपये के नोट बंद होने के बाद देश में 200 और 500 रुपये के नकली नोटों का चलन लगातार बढ़ रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों को लेन-देन के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए आगाह किया है।
आप कैसे जान सकते हैं कि आपकी जेब में रखा 200 रुपये का नोट नकली है या नहीं? इसे जानने के ल‍िए आपको इसकी पहचान करने की जरूरत होगी। 200 रुपये के नोट पर बाईं ओर देवनागरी लिपि में 200 लिखा होता है। बीच में महात्मा गांधी की ब‍िल्‍कुल स्पष्ट तस्वीर होती है और बहुत छोटे अक्षर यानी सूक्ष्म फॉन्‍ट में ‘आरबीआई’ ‘भारत’, ‘इंडिया’ और ‘200’ ल‍िखा होता है। दाईं ओर अशोक स्तंभ का चिह्न होता है।
नकली नोटों के प्रसार को रोकने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। भारतीय रिजर्व बैंक ने लेन-देन के दौरान नोटों की ठीक से जांच करने की सलाह दी है। आरबीआई ने कहा क‍ि अगर किसी को नकली नोट मिलता है तो उसे तुरंत स्थानीय प्रशासन या संबंधित बैंक अधिकारियों के पास ले जाएं।

You may have missed