शेयर बाजार सपाट पर खुला, सेंसेक्स 13 अंक नीचे, निफ्टी 22,561 पर

मुंबई । कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 13 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 74,326.32 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.08 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,561.85 पर खुला.
आज के कारोबार के दौरान तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक, एनएमडीसी, जिंदल स्टेनलेस, सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, रेल विकास निगम, राइट्स, लॉरस लैब्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इंटरग्लोब एविएशन, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस, टीसीपीएल पैकेजिंग, अवंती फीड्स, कैंपस एक्टिववियर और बालाजी फॉस्फेट के शेयर फोकस में रहेंगे.
सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिसमें मेटल, ऑयल एंड गैस, फार्मा 1.5-2 फीसदी ऊपर रहे. एशियन पेंट्स, कोल इंडिया, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बीपीसीएल, एनटीपीसी निफ्टी पर प्रमुख लाभ में रहे, जबकि टेक महिंद्रा, ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एचडीएफसी लाइफ, कोटक महिंद्रा बैंक में गिरावट रही. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
भारतीय इक्विटी सूचकांक 6 मार्च को निफ्टी के 22,500 से ऊपर रहने के साथ मजबूत नोट पर बंद हुआ. बंद होने पर, सेंसेक्स 609.86 अंक या 0.83 फीसदी बढक़र 74,340.09 पर था, और निफ्टी 207.40 अंक या 0.93 फीसदी बढक़र 22,544.70 पर था.
सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में बंद हुए, जिनमें एफएमसीजी, धातु, तेल एवं गैस, फार्मा 1-2 फीसदी तक चढ़े.