ऊधमसिंह नगर में ईद-उल-फितर पर मांगी अमन-चैन की दुआ

रुद्रपुर । ऊधमसिंह नगर जिले में ईद-उल-फितर हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया। सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे लोगों ने खेड़ा स्थित ईदगाह में नमाज अदा की। इस दौरान अमन-चैन की दुआ मांगी। इसके बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी। सुबह से ही जिलेभर की ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे। रुद्रपुर में खेड़ा स्थित ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई। इसके अलावा शहर की साबरी मस्जिद, सुभाष कॉलोनी, इन्द्र कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, जगतपुरा सहित शहर की जामा मस्जिद में भी नमाज अदा की गई। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और मुल्क की तरक्की के लिए दुआ मांगी।