July 14, 2025

सिडकुल में महिला के दुष्कर्म, आंख में मिर्च डाली


हरिद्वार । सिडकुल थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ रविवार को जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया। इसके बाद निर्ममता की सारी हदें पार कर उसके साथ अमानवीय बर्ताव किया गया। पीड़िता को आंख में मिर्च डालकर धारदार हथियार से हमला किया गया। इससे वह गंभीर घायल हो गई। पीड़िता को ऋषिकेश एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। सिडकुल क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन सिडकुल की कंपनी में काम करती है और उसके साथ घर में रहती है। तहरीर के मुताबिक पीड़िता को पहले से ही सहदेवपुर, थाना पथरी निवासी रजत पुत्र सतपाल परेशान कर रहा था। इस बारे में परिजनों ने रजत के परिवार से बातचीत भी की थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।