January 29, 2026

केएमवीएन कर्मियों का आन्दोलन जारी


पिथौरागढ़ । संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आह्वान पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को जारी करने को लेकर किया जा रहा पौधरोपण आंदोलन 342 वें दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में राजस्थान से आए यात्रियों को हिमालय बचाओ अभियान से जोड़ते हुए उन्हें राजस्थानी भाषा में शपथ दिलाई गयी। यात्रियों को हिमालय को कूड़ा मुक्त करने व गुंजी के पर्यटक आवास गृह परिसर में पौधरोपण करने के लिए पौधे दिए गए। यात्रियों ने गुरुरानी की इस पहल की सराहना की है। इस दौरान राजस्थान से आए पर्यटक शिवचर,उषा,हरि नारायण,अनुसूया,जितेंद्र,संतोष,प्रीति,संगीता मौजूद रहे।