November 13, 2025

अवैध शराब के खिलाफ बागेश्वर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 14 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

बागेश्वर। ड्रग फ्री उत्तराखंड 2025 विजन के तहत बागेश्वर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली बागेश्वर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 14 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रशेखर घोडके के आदेश एवं क्षेत्राधिकारी श्री अजय लाल साह के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को कोतवाली पुलिस टीम शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत वेलकम बार के पास चेकिंग ड्यूटी पर थी। इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति सचिन कुमार पुत्र बलवन्त कुमार आर्या निवासी मल्ला बिलौना, बागेश्वर को रोककर तलाशी ली, जिसमें उसके कब्जे से 14 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ कोतवाली बागेश्वर में FIR संख्या 70/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।