January 29, 2026

अवैध वसूली की शिकायत पर पटवारी निलंबित


विकासनगर । लाखामंडल क्षेत्र में अवैध वसूली की शिकायत पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने कड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व उप निरीक्षक जयलाल शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें तहसील कालसी स्थित रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में संबद्ध किया गया है। डीएम ने तहसीलदार को मामले की जांच सौंपी है। दअअसल, लाखामंडल चकराता निवासियों की ओर से डीएम को शपथ पत्र के साथ अपने संयुक्त शिकायती पत्र में ऑडियो साक्ष्य भी दिया गया था। जिसमें आरोप लगाया गया कि राजस्व उपनिरीक्षक जयलाल शर्मा द्वारा क्षेत्र में तैनाती के बाद छोटे से बड़े दस्तावेज तैयार करने, फर्जी विक्रय पत्र, दाखिल-खारिज आदि कार्यों के नाम पर किसानों, काश्तकारों तथा अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के गरीब लोगों से खुलेआम नकद एवं ऑनलाइन माध्यम से धनराशि वसूली जा रही थी। शिकायत के बाद जिलाधिकारी की ओर से प्रकरण की प्रारंभिक जांच कराई। जिसमें आरोप गंभीर प्रकृति के पाए गए। जिसके बाद उत्तराखंड राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 के उल्लंघन के पर डीएम ने जयलाल शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के आदेश दिए हैं। निलंबन अवधि में उन्हें आधा औसत वेतन दिया जाएगा। डीएम ने प्रकरण की विस्तृत जांच के लिए तहसीलदार विकासनगर को जांच अधिकारी नामित किया है। उन्हें एक माह के भीतर जांच पूर्ण कर आख्या देने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम के अनुमोदन के बाद एसडीएम मुख्याल की ओर से निलंबन आदेश जारी किए गए हैं।