प्रदेश को पहाड़ी बनाम मैदान में झोंकने की तैयारी

देहरादून, ( आखरीआंख ) हरिद्धार लोकसभा सीट पर इस बार प्रदेश के मुद्दों से उठकर स्थानीय व बाहरी प्रत्याशी होने का मुद्दा बड़ा होता दिख रहा है। जिससे देश की लोकतांत्रित स्थिति से ठीक नहीं कहा जा सकता। भाजपा प्रत्याशी डा. निशंक को बाहरी बताकर कांग्रेस मुद्दा बनाने की तैयारी कर रही है।
हरिद्वार लोकसभा सीट पर चुनाव इस बार स्थानीय बनाम बाहरी हो सकता है। किसी भी चुनाव में टिकट बंटने के बाद बीजेपी में तो यह आवाज शांत हो गई लगती है लेकिन कांग्रेस अब इस मुद्दे पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी अमरीश कुमार इसी को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। दरअसल हरिद्वार से मौजूदा बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल निशंक मूलतः पौड़ी जिले से हैं और कांग्रेस प्रत्याशी इसी को लेकर स्थानीय बनाम बाहरी की बात कर रहे हैं। देर से ही सही कांग्रेस चुनाव प्रचार में उतर गई है। हरिद्वार से मौजूदा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को बीजेपी ने फिर टिकट दिया है और वह पहले से ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। हालांकि बीजेपी के अंदर से ही निशंक के खिलाफ आवाजें उठ रही थीं। अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे खानपुर से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन भी निशंक को बाहरी बता रहे थे, लेकिन टिकट के ऐलान के बाद वह चुप हो गए। यहां यह भी कहना ठीक होगा कि कुछ नेताओं ने अपने राजनीतिक स्वार्थो की पूर्ति के लिए पूरे प्रदेश की पहाड बनाम मैदान में बांटने का प्रयास शुरू से ही किया है। जिससे चलते पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में निवास करने वाले प्रदेशवासियों के बीच गहरी खाई खोदने का प्रयास किया जा रहा है। जोकि देश की लोकतांत्रित व्यवस्था के लिए खतरे की घंटी है।