April 19, 2024

वन दारोगा पर लगे रिश्वत मांगने के आरोपों की जांच शुरू


हरिद्वार।  बहाराबाद वन चौकी पर तैनान वन दारोगा पर रिश्वत मांगने के आरोप की विभागीय जांच शुरू हो गयी है। डीएफओ धर्मसिंह मीणा स्वयं पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपी वन दारोगा का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे किसी लकड़ी कारोबारी से रिश्वत मांगते सुनाई दे रहे हैं। वन दारोगा अब एक नए विवाद में फंस गए हैं। लकड़ी कारोबारी इसरार ने डीएफओ को शिकायत कर वन दारोगा पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। शिकायत में इसरार ने कहा है कि एक अखाड़े में पेड़ों की लापिंग कर वह लकड़ी ट्रैक्टर ट्राली में भरकर ला रहा था। वन दारोगा ने ट्राली पकड़ ली और छोड़ने के बदले घूस देने की मांग की। डीएफओ धर्म सिंह मीणा ने बताया कि शिकायत के आधार पर वन अधिकारी हरिद्वार को तीन दिन में जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच कर रहे रेंज अधिकारी दिनेश प्रसाद नौड़ियाल ने बताया कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। दोनों पक्षों को नोटिस जारी किए गए हैं। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।