सीडीओ ने सरकारी स्कूल में मनाया अपनी बेटी का जन्मदिन
पौड़ी ( आखरीआंख ) मुख्य विकास अधिकाारी ने सरकारी शिक्षा के प्रति जागरुकता को लेकर नई पहल की। उन्होंने सरकारी स्कूल पहुंचकर वहां के नौनिहालों के साथ अपनी बेटी का तीसरा जन्मदिन मनाया। सीडीओ की बेटी को नौनिहाल अपने हाथों के केक खिलाकर उत्साहित नजर आए। डीएम पौड़ी के साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस पहल को सराहनीय बताया। सोमवार को पौड़ी के राप्रावि नगर क्षेत्र नंबर-13 में मुय विकास अधिकारी दीप्ति सिंह की बेटी सिया का तीसरा जन्मदिन मनाया गया। जन्मदिन समारोह में जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल, एसएसपी पौड़ी दलीप सिंह कुंवर सहित कई अधिकारियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग स्कूल में छात्रों के प्रवेश को लेकर प्रवेशोत्सव मना रहा है। सीडीओ की ओर से किया गया यह प्रयास सराहनीय है। सीडीओ दीप्ति सिंह ने कहा कि सरकारी शिक्षा व्यवस्था के प्रति लोगों में अपनापन झलके, इसको लेकर नौनिहालों के बीच आए हैं। सीईओ मदन सिंह रावत, डीईओ बेसिक कुंवर सिंह रावत ने बताया कि सीडीओ पौड़ी की यह पहल सरकारी स्कूलों में प्रवेश को लेकर अहम साबित होगी। इस मौके पर प्रधानाचार्य मनोरमा रावत, डीडीओ वेद प्रकाश, डीईओ माध्यमिक हरेराम यादव, परियोजना प्रबंधक स्वजल दीपक रावत, बीईओ पौड़ी जेपी काला, जिला मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, नगर सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल, नीना शर्मा, मनोरमा धस्माना, किरन रावत, सुशीला पंवार आदि शामिल थे।