नोटबंदी पर बनीं द ग्रेट इंडियन कसीनो में बार गर्ल के अवतार में अमीषा पटेल
मुंबई ( आखरीआंख ) लोकसभा इलेक्शन 2019 के माहौल में पूरा देश डूबा है, ऐसे में इलेक्शन कमीशन ने रुपेश पॉल की फिल्म माय नेम इस रागा की रिलीज़ पर रोक लगा दी थी। नाम से जाहिर है, यह फिल्म राहुल गांधी की जिंदगी पर बेस्ड है। अपनी फिल्म माय नेम इस रागा के रिलीज़ पर रोक लगने के बाद रुपेश ने एक और पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म द ग्रेट इंडियन कसीनो बना ली है।
रुपेश की फिल्म द ग्रेट इंडियन कसीनो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साल 2016 में हुए नोटबंदी पर आधारित है। इस फिल्म में चार ऐसे लोगों की कहानी दिखाई जाएगी, जो नोटबंदी से बचने के लिए जुगाड़ करते हैं। फिल्म में नोटबंदी के बाद प्रभावित कुछ इसे लोगों की कहानियां हैं, जो नोटबंदी के बाद सबसे खुश थे।
रुपेश की इस फिल्म में अभिनेत्री अमीषा पटेल एक बेहद अहम किरदार में नजर आएंगी। अमीषा फिल्म में एक ऐसी बार गर्ल की भूमिका में नजर आएंगी, जिसके साथ पैसे के मामले में बड़ा धोखा किया जाता है और इसी धोखे का इंतकाम लेने के लिए अमीषा की जर्नी शुरू होती है। फिल्म के निर्देशक बताते हैं कि अभी तो वह फिल्म की रिलीज़ को लेकर कागजी कार्रवाई में जुटे हैं।
रुपेश कहते हैं, हम अपनी फिल्म को कांस फिल्म महोत्सव के फिल्म बाजार में लेकर जा रहे हैं। हम वहीं फिल्म की रिलीज़ के लिए निर्माता और वितरक की तलाश करेंगे। मेरे हिसाब से कांस फिल्म महोत्सव फिल्म की खरीद-विक्री के लिए सबसे बेहतरीन जगह है। एक छत के नीचे आपको फिल्म के लिए निर्माता बड़ी आसानी से मिल जाते हैं। मैं इससे पहले भी अपनी 2 फिल्मों को लेकर कांस के फिल्म बाजार में गया था और वहां जाना मेरे लिए बहुत फायदे का सौदा रहा। हम इस फिल्म के साथ भी यही उमीद करते हैं।