November 23, 2024

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट में 80 फीसदी सुरंग का काम पूरा


ऋषिकेश ।   ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के 19 में पांच बड़े पुल बनकर तैयार हो गए है। शेष 14 पुलों का निर्माण कार्य 2025 तक पूरा होगा। 80 फीसदी सुरंगों का कार्य भी आरवीएनएल ने पूरा करने का दावा किया है। फिलहाल निगम ट्रैक डिजाइनिंग के काम में जुटा है। जनवरी 2025 से ट्रैक बिछाने का कार्य भी शुरू करने की तैयारी है। यह जानकारी शुक्रवार को ऋषिकेश में हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के कार्यालय में रेल विकास निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक अजीत यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान दी। उनकी मानें तो वर्ष 2026 के दिसंबर तक ऋषिकेश से कर्णप्रयाग के लिए रेल दौड़ने लगेगी। उन्होंने परियोजना की प्रगति को साझा करते हुए बताया कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों की चुनौतियों के बीच परियोजना का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। इसमें अभी तक 28 टनल का ब्रेक थ्रू कर लिया गया है, जबकि 12 टनल का ब्रेक थ्रू दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। सीपीएम ने बताया कि 125 किलोमीटर की यह रेल परियोजना उत्तराखंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। कोरोनाकाल और पहाड़ की खुदाई में परीक्षण से इतर स्थिति भी देरी का कारण बनी है। बताया कि परियोजना निर्माण के साथ ही राज्य में निगम जनहित से जुड़े विकास कार्यों को भी कर रहा है। इसमें अस्पताल, स्टेडियम सड़क के अलावा पर्यावरण संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। बताया कि परियोजना का कुल खर्च फिलहाल 16 हजार 200 करोड़ रुपये है। वार्ता में डीजीएम ओपी मालगुड़ी, भूपेंद्र सिंह, एजीएम विजय डंगवाल, पमीर अरोड़ा, अजय कुमार, जेसीएम सुव्रत भट्ट आदि शामिल रहे।