October 23, 2024

भोजनमाताओं की समस्याओं व मांगों के निस्तारण की मांग की

विकासनगर  (    आखरीआंख )  उत्ततराखं डडभोजनमाता संगठन के बैनर तले प्राथमिक विद्यालय हरबर्टपुर में भोजनमाताओं की बैठक हुई। इसमें संगठन पदाधिकारियों ने भोजनमाताओं की विभिन्न समस्याओं पर विचार किया। इस दौरान भोजनमाताओं को वर्दी पर लगाने के लिए मिड डे मिल के लोगो दिए गए। रविवार सुबह प्राथमिक विद्यालय हरबर्टपुर में हुई बैठक में विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत भोजनमाताओं ने भाग लिया। बतौर मुय अतिथि पहुंचे पछुवादून विकास मंच के संयोजक अतुल शर्मा ने विभाग की ओर से भेजे गये वर्दी के लोगो भोजनमाताओं को दिए। इस दौरान उन्होंने भोजनमाताओं की मानदेय वृद्धि सहित छात्रसंया कम होने पर भोजनमाताओं को नहीं हटाने, भोजनमाताओं को प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना का लाभ देने की मांगों की। कहा कि भोजनमाताओं की मांगों के निस्तारण को हर संभव प्रयास किये जाएंगे। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष ऊषा देवी ने भी प्रदेश सरकार से भोजनमाताओं की समस्याओं व मांगों के निस्तारण की मांग की। इस मौके पर जगदीश गुप्ता, निर्मला खत्री, मीना, लक्ष्मी, इंद्रा, दीपा, रोशनी, बबीता, सरला, ममता, संतोष, बाला, विद्या, पुष्पा, शांता, शहनाज, रविता, शब्बो देवी, मीना, उमा आदि भोजनमाताएं मौजूद रहे।