December 4, 2024

सरकार की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश में गृह युद्ध जैसे हालातः दिवाकर भट्ट

देहरदून,  ( आखरीआंख ) उक्रांद सुप्रीमो दिवाकर भट्ट ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश में गृह युद्ध जैसा माहौल बनता जा रहा है। जल्द ही सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 108 सेवा का बंद होना यह साबित करता है कि त्रिवेंद्र सरकार बुरी तरह फेल हो चुकी है। यह दुर्भाग्य की बात है कि स्वयं मुख्यमंत्री की कमान में चलने वाला स्वास्थ्य विभाग आज दवाइयों, डॉक्टरों व चिकित्सा उपकरणों के साथ पीने के पानी जैसी आवश्यक सुविधाओं से जूझते हुए स्वयं मरणासन्न अवस्था में पहुंच चुका है। 108 आपातकालीन सेवा ठप होने से जहां प्रदेश की जनता का जीवन जोखिम में पड़ गया है वहीं निजी एंबुलेंस मालिक मनमाने दाम वसूल कर खुली लूट मचा रहे हैं।
उक्रांद सुप्रीमो दिवाकर भट्ट ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की नाकामियों का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। 108 आपातकालीन सेवा ठप होने से लगभग 717 परिवारों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि 717 परिवारों को भुखमरी के कगार पर पहुंचाकर सरकार जनता के प्रति अपनी संवेदनहीनता का परिचय दे रही है। दिवाकर भट्ट ने कहा कि उक्रांद अब 108 कर्मचारियों की लड़ाई के साथ एम्स के निष्कासित कर्मचारियों और स्थानीय बेरोजगारों को उपनल व अन्य रोजगार प्रदाता संस्था में नियुक्तियों की लड़ाई को लड़ेगा। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में हुए भारी पलायन के कारण खाली होती ग्राम सभाओं को 4 ग्राम सभाओं को 1 ग्राम सभा में तब्दील किए जाने से भविष्य में ग्राम सभाओं के विकास के लिए जारी होने वाले बजट में जमीन आसमान का अंतर आ जाएगा, जिससे पहाड़ों के गांवों में विकास लगभग ठप हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल का द्विवार्षिक अधिवेशन 24-25 जुलाई को हरिद्वार में होगा। कोटद्वार में गत 24- 25 अप्रैल को हुई केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से इस फैसले पर मुहर लग गई है। इस महाअधिवेशन मे सर्व सहमति से कार्यकर्ता अपने अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। पत्रकार वार्ता में दल के संरक्षक बीडी रतूड़ी, पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार, जय प्रकाश उपाध्याय, कार्यकारी अध्यक्ष हरीश पाठक, जिलाध्यक्ष विजय बौड़ाई, राकेश राजपूत, संजय छेत्री आदि उपस्थित रहे।