November 22, 2024

सैलानियों की जान से हो रहा खिलवाड़

 नैनीताल ( आखरीआंख )  उत्तराखंड सरकार सुरक्षित पर्यटन के दावे जरूर करती हैं, लेकिन नैनीताल में ये दावे तब हवाई लगते हैं जब पर्यटकों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। पालिका तीन साल से लाइफ जैकेट के पैसे तो पर्यटकों से जरूर ले रही है लेकिन उनको सुरक्षा देने में नाकाम रही है।
 नैनीझील में पर्यटकों की सुरक्षा राम भरोसे है। झील में पिछले कई महीनों से बिना लाइफ जैकेट के ही नावों का संचालन हो रहा है। हालात ये है कि बोट संचालकों के पास या तो लाइफ जैकेट फटी हालात में है या फिर है ही नहीं, और जो हैं भी वो भी खराब हालत में हैं। झील में हादसों को दावत दे रहे नाव संचालन पर पालिका की हिलावली से नाव चालक भी नाराज है। दरअसल पालिका पर्यटकों से बोटिंग के दौरान पहनी जाने वाली लाइफ जैकेट के लिए हर चक्कर 10 रुपए वसूलती है। साल 2015 से अब तक करीब 30 लाख की रकम पालिका के खाते में नाव चालक संघ ने जमा तक करवा ली है, लेकिन आज तक कोई सुविधाएं नहीं मिली। हालांकि पालिका आचार संहिता हटने का हवाला दे रही है। बहरहाल कई बार पुलिस और पालिका लाइफ जैकेट को लेकर नाव चालकों का चालान करती जरूर है मगर जो सुरक्षा पर्यटकों को देनी है, उसको लेकर तीन साल से कोई कार्रवाई नहीं की।

You may have missed