September 21, 2024

सरकार के खिलाफ गरजे 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारी

देहरादून, ( आखरीआंख )  राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में जीवन दायिनी का काम करने वाली 108 सेवा के करीब 700 कर्मचारियों पर 1 मई से बेरोजगारी की तलवार लटकने के बाद आउटसोर्स पर लगे कर्मचारियों ने आज से परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
       आज बड़ी तादात में प्रदेश भर के 108 सेवा कर्मचारी यहां पहंुचे और सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि वे काफी समय से 108 सेवा में रोजगार के साथ ही इमरजेंसी सेवा दे रहे। किन्तु अब उनकी नौकरी पर तलवार लटक गई है और राज्य सरकार ने उनकी पीड़ा को देखते हुए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। बताते चले कि सरकार ने 108 सेवा को संचालित करने के लिए जीवीके की बजाय कैम्पा संस्था को संचालन का जिम्मा दिया है। जिसके चलते 108 में लगे करीब 700 कर्मचारियों के सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया है। दोपहर तक प्रदर्शनकारी आगे की रणनीति बना रहे थे। वहीं दूसरी ओर 1 मई से नयी कम्पनी को 108 सेवा का संचालन सौंपे जाने की बजह से बेरोजगार हो रहे करीब 700 कर्मचारियों के मामला नैनीताल हाइकोर्ट पहुंच गया है। कर्मचारियों ने कोर्ट से पुराने वेतन के साथ कम्पनी में रखे जाने और आयु में छूट की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार हाइकोर्ट ने इस सम्बन्ध में सचिव मेडिकल को आदेश दिया है कि समस्या का समाधान निकाले।