मंडलायुक्त ने कैलाश मानसरोवर यात्रा तैयारियों की समीक्षा की
नैनीताल, ( आखरीआंख ) राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान रखने वाली आदि कैलाश मानसरोवर यात्रा विगत वर्षों की भाॅति इस वर्ष भी जून माह से प्रारंभ होने जा रही है। इस महत्वपूर्ण यात्रा की तैयारियों के सम्बन्ध में आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल राजीव रौतेला ने कुमाऊॅ मण्डल विकास निगम के अधिकारियों, जिलाधिकारी अल्मोड़ा तथा पिथौरागढ़ से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई तैयारियों की समीक्षा की तथा इस यात्रा को सुःखद, सुगम एवं त्रुटिहीन तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आयुक्त ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विजय कुमार जोगदण्डे को निर्देश दिए कि इस महत्वपूर्ण पौराणिक एवं ऐतिहासिक यात्रा के त्रुटिहीन तरीके से सम्पन्न कराने के लिए अन्तर विभागीय बैठक कर, प्रभावी कार्य योजना तैयार कर लें। उन्होंने कहा कि यह यात्रा काठगोदाम से प्रारंभ होकर पिथौरागढ़ जनपद के विभिन्न स्थानों से होते हुए गंतव्य तक जाती है। इस यात्रा में युवाओं के साथ ही वृद्ध लोग भी होते हैं। ऐसे में यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए मार्गो, सम्पर्क मार्गों, आवासीय व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था को प्रभावशाली बनाया जाए तथा जिन मार्गो से होकर यह यात्रा गुजरती है उनको लोनिवि तथा बीआरओ के माध्यम से दुरूस्त कर लिया जाए। इसके साथ ही मतगणना का कार्य सम्पन्न होने के बाद जिला मुख्यालय में एक निरन्तर सेवा उपलब्ध कराने वाला कंट्रोल रूम भी स्थापित कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि यह यात्रा 12 जून से प्रारंभ होने वाली है, जबकि यह समय मण्डल में मानसून की दस्तक का भी होता है तथा प्री-मानसून वर्षा से भी इंकार नहीं किया जा सकता, ऐसे में वर्षा से यात्रा प्रभावित न हो इसके भी खास इन्तेजामात कर लिए जाए। उन्होंने काठगोदाम से धारचूला तथा धारचूला से नजंग तक यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने धारचूला से लिपुलेख पास तक पैदल मार्ग की स्थिति, पोनी पोटर्स की व्यवस्था, धारचूला से लिपुलेख पास से यात्रियों की सामाग्री ढुलान की व्यवस्था, पैदल यात्रा पड़ावों में दूरभाष की व्यवस्था के साथ ही यात्रा मार्ग में पेयजल, स्वास्थ, आपदा प्रबन्धन तथा सुरक्षा की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
आयुक्त ने यात्रा मार्ग के पड़ाव अल्मोड़, धारचूला, बूंदी, गुंजी, नाभि, कालापानी तथा नाभिढांग में यात्रियों के लिए आवासीय एवं स्वादिष्ट भोजन व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भोजन में कुमाऊॅनी भोजन को भी शामिल किया जाए इसके साथ ही यात्रा के दौरान यात्रियों को कुमाऊॅनी संस्कृति पर आधारित सांकृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उनका मनोरंजन भी किया जाए, साथ ही जनपद के दर्शनीय स्थ्लों का भी भ्रमण कराया जाए ताकि बाहर से आने वाले यात्री उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं स्थलों से भी रूबरू हो सके। बैठक में कुमाऊॅ मण्डल विकास निगम के महाप्रबंधक अशोक जोशी ने बताया कि विगत वर्ष आदि कैलाश मानसरोवगर यात्रा में 893 यात्रियों के 18 दलों ने प्रतिभाग किया था। उन्होंने बताया कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की यह महत्वपूर्ण धार्मिक यात्रा है। जिसमें लोग बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करते हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा को सकुशल तौर पर सम्पन्न कराने के लिए निगम द्वारा तैयारिया प्रारंभ कर दी गई हैं। वीसी में जिलाधिकारी अल्मोड़ नितिन सिंह भदौरिया, जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विजय कुमार जोगदण्डे, अपर आयुक्त संजय खेतवाल के अलावा बीआरओ, सेना के अधिकारी भी मौजूद थे।