November 22, 2024

अमन सैनी ने जेईई मेन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हरिद्वार को गौरवान्वित किया

हरिद्वार, ( आखरीआंख ) अमन सैनी ने जेईई (मेन) में अखिल भारतीय रैंक 999 और 99.92  पर्सेंटाइल स्कोर हासिल कर हरिद्वार के लोगों को गौरवान्वित किया है। वह आकाश इंस्टीट्यूट की भ्ंतपकूंत शाखा के क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र की छात्रा रह चुके चुकी हैं।
अमन सैनी ने दसवीं कक्षा के बाद जेईई कोचिंग ज्वाइन किया था और अपने स्कूल की पढ़ाई के साथ अच्छा संतुलन बनाए रखते हुए आईआईटी ज्वाइन करने के अपने सपने को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की। उनका सपना आईआईटी दिल्ली मुंबई में पढ़ना है और वह बवउचनजमत ेबपमदबमे के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहते हैं। उनका आधा सफर पूरा हो चुका है और आगामी 27 मई को जेईई एडवांस की परीक्षा होनी है, जिसके लिए अमन सैनी ने पहले से ही पूरे मनोयोग से काम करना शुरू कर दिया है।
अमन सैनी के अलावा, हरिद्वार के आकाश इंस्टीट्यूट के निम्न छात्रों ने भी बेहतरीन प्रदर्षन किया है और अखिल भारतीय रैंक 1000 के अंदर ही रैंक हासिल किया है। छात्रों को बधाई देते हुए आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के सीईओ तथा पूर्णकालिक निदेषक श्री आकाष चैधरी ने कहा, ‘‘हमें गर्व है कि जेईई मेन में उत्कृश्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने कठिन जेईई (मेन) परीक्षा में शीर्ष रैंक हासिल करने वालों में अपना स्थान बनाया है। यह छात्र द्वारा की गई कड़ी मेहनत और आकाश में परीक्षा के लिए करायी गई गुणवत्ता पूर्ण तैयारी का परिणाम है। मैं उन्हें और उनके माता-पिता को भविष्य के लिए और आगामी जेईई एडवांस परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’राष्ट्रीय स्तर पर, क्लासरूम प्रोग्राम से आकाश इंस्टीट्यूट के चार छात्रों ने जेईई (मेन) परीक्षा 2019 में शीर्ष 100 अखिल भारतीय रैंक में जगह बनायी है, जिनमें द्रव्य मारवाह (अखिल भारतीय रैंक 16, हरियाणा स्टेट टॉपर), प्रतीक चैधरी (अखिल भारतीय रैंक 26, ओडिशा स्टेट टॉपर), सर्वज्ञ जैन (अखिल भारतीय रैंक 39) और समन्यु महाजन (अखिल भारतीय रैंक 56) शामिल हैं। यह एक प्रभावशाली उपलब्धि है क्योंकि इस परीक्षा के लिए देश भर के 9 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। आकाश इंस्टीट्यूट के कुल 7000 से अधिक छात्रों ने जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई किया है, जिनमें से दो छात्रों के रैंक षीर्श 10 में, 10 छात्रों के रैंक शीर्ष 50 में और 16 छात्रों के रैंक षीर्श 100 में हैं।