November 22, 2024

बेरोजगारी के खिलाफ राज्य में चलाएंगे बड़ा आंदोलनः धस्माना

देहरादून, ( आखरीआंख )  उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्य कांत धस्माना ने राज्य सरकार पर युवा एवं बेरोजगार विरोधी होने का आरोप लगाते हुए ऐलान किया कि कांग्रेस शीघ्र ही राज्य के युवा बेरोजगारों के रोजगार के लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू करेगी। आज परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर 108 एम्बुलेंस सेवा के निकाले गए कर्मचारियों के आंदोलन के सातवें दिन धरने को संबोधित करते हुए श्री धस्माना ने कहा कि यह गजब का संजोग है कि राज्य में जब भी बीजेपी की सरकार बनती है तब तब राज्य में न तो विभागीय भर्तियां होती हैं न पुलिस की भर्ती होती है न शिक्षकों की भर्ती होती है और ठीक इसके विपरीत लोगों को रोजगार से हटा कर बेरोजगार जरूर किया जाता है।
श्री धस्माना ने कहा कि पिछले सवा दो साल के कार्यकाल में त्रिवेंद्र सरकार ने अतिथि शिक्षक ,108 एम्बुलेंस सेवा,खुशोयों की सवारी सेवा समेत अलग अलग विभागों से लगभग 10 हजार लोगों को सेवामुक्त कर बेरोजगारी की कतार में खड़ा करने का काम कर अपना युवा बेरोजगार चेहरा स्वयं ही बेनकाब किया है। श्री धस्माना ने कहा कि कल यानी 7 मई से चार धाम यात्रा का शुभारंभ हो रहा है और पूरे राज्य की सबसे महत्वपूर्ण आपात्कालीन सेवा 108 एम्बुलेंस पूरे प्रदेश में ठप्प पड़ी हैं। श्री धस्माना ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री समेत मन्त्रिमण्डल के अधिकांश मंत्री व बड़े नेता देश भर में चुनावी प्रचार में मस्त हैं और उनको राज्यवासियों और चार धाम यात्रा व पर्यटन के लिए आने वालों की जान माल की कोई चिंता नही है। श्री धस्माना ने कहा कि इससे ज्यादा अफसोसनाक बात कुछ और नहीं हो सकती कि सत्ताधारी दल का कोई जिम्मेदार नेता अभी तक हड़ताली कर्मचारियों की पीड़ा सुनने धरना स्थल नहीं पहुंचा। श्री धस्माना ने कहा कि सेवा से निकाले गए कर्मचारियों का दो महीने का वेतन तक नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि वे इस बारे में दो बार स्वास्थ्य सचिव से वार्ता कर चुके हैं किंतु आज तक वेतन नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि कल वेतन के मामले में कर्मचारियों द्वारा जीवीके कंपनी के दफ्तर का घिराव किया जाएगा। धरने पर श्री धस्माना के साथ कांग्रेस नेता महेश जोशी व अनुज दत्त शामिल हुए।

You may have missed